तखतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिरधौना में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों अपनी दादी के साथ गांव के चण्डीपारा तालाब नहाने गई थीं। तैरते-तैरते तालाब में अवैध मुरुम खुदाई से बने गहरे गड्ढे में चली गईं और डूब गईं. ने से उनकी मौत हो ग
.
पुलिस ने बताया कि ग्राम गिरधौना निवासी ओमप्रकाश जायसवाल की दो बेटियां चांदनी (13) और पार्वती(11) मंगलवार की सुबह 8 बजे अपनी दादी के साथ गांव के ही चण्डीपारा तालाब नहाने गई थीं। दादी कपड़ा धोकर घर वापस आ गई और दोनों बहनें तालाब में नहा रही थीं।
नहाते-नहाते दोनों बहने अवैध रूप से मुरूम खुदाई से बने गहरे गड्ढे में चली गईं और डूबने लगी। समय पर सहायता नहीं मिलने से दोनों गड्ढे में समा गईं। इधर, जब चांदनी और पार्वती घर नहीं आई तो उन्हें देखने दादी फिर से तालाब गई। वहां उन्होंने देखा कि दोनों बहनों के कपड़े तालाब किनारे रखे हुए हैं, लेकिन लड़कियां दिखाई नहीं दे रही हैं।
अनहोनी की आशंका होने पर दादी ने घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी और गांववालों के सहयोग से तालाब में ही खोजना शुरू किया। कुछ देर बाद दोनों बहनों के शव तालाब में मिले। उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची सकरी पुलिस ने दोनों के शवों का पीएम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जगदलपुर: मेंदरीघूमर की 100 फीट गहरी खाई में गिरकर दो की मौत की आशंका
चित्रकोट जलप्रपात से पहले मारडूम क्षेत्र के मेंदरीघूमर पर्यटन स्थल मौजूद है। यहां करीब 100 फीट गहरी खाई है। इस खाई में गिरकर दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि दो लोग खाई में गिरे हैं।
चूंकि नीचे काफी अंधेरा है और गिरने के बाद से कोई मूवमेंट नहीं मिला है। ऐसे में आशंका है कि जो दो लोग नीचे गिरे हैं, उनकी मौत हो गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। चूंकि इलाका पहाड़ी और जंगल का है, ऐसे में रेस्क्यू में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।