Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहारसड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल: औरंगाबाद में...

सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद बवाल: औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, आरोपी की रिहाई पर 3 घंटे सड़क जाम – Aurangabad (Bihar) News



औरंगाबाद के गोह थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दरधा गांव की रहने वाली चिंता देवी सोमवार शाम को गोशाला से मवेशियों को बांधकर लौट रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद एक बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल महिला और दूसरे बाइक सवार को परिजन पीएचसी गोह ले गए। चिंता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतका के पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतका के पति शिवनंदन यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू में बाइक और आरोपी को अपने कब्जे में लिया था। लेकिन बाद में आरोपी को छोड़ दिया गया। मृतका का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने गया-दाउदनगर एनएच 120 पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular