औरंगाबाद के गोह थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। दरधा गांव की रहने वाली चिंता देवी सोमवार शाम को गोशाला से मवेशियों को बांधकर लौट रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद एक बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल महिला और दूसरे बाइक सवार को परिजन पीएचसी गोह ले गए। चिंता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतका के पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पति शिवनंदन यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शुरू में बाइक और आरोपी को अपने कब्जे में लिया था। लेकिन बाद में आरोपी को छोड़ दिया गया। मृतका का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने गया-दाउदनगर एनएच 120 पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।