Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeबिहारसराकरी योजनाओं की लाभुकों से ली जानकारी: भारत सरकार की टीम...

सराकरी योजनाओं की लाभुकों से ली जानकारी: भारत सरकार की टीम पहुंची बेगूसराय, लोगों ने अपने जीवन में परिवर्तन को बताया – Begusarai News


डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस भारत सरकार के डायरेक्टर अशोक कुमार और डिपार्टमेंट ऑफ हाई एजुकेशन भारत सरकार के डायरेक्टर सुनील शर्मा जिले के विकास का जायजा लेने के लिए आज बेगूसराय पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने तुषार सिंगला के साथ मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा, सदर

.

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हर घर जल योजना सहित 11 योजनाओं के क्रियान्वयन कि जानकारी लेने के लिए लाभुकों से बातचीत की।

लाभुक से योजना की जानकारी लेते अधिकारी।

खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे

सबसे पहले मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा में लाभुकों से भारत सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली गई। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक सविता देवी, रंजू देवी, जयंती देवी, सुधा देवी ने बताया कि पहले फूस के घर में रहने पर हमेशा बारिश के मौसम में रहना मुश्किल हो जाता था, अब हम खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे है।

हर घर जल योजना के लाभुक मनिअप्पा निवासी नूतन कुमारी, बबीता देवी, वीणा देवी ने बताया कि पहले चापाकल का पानी पीते थे। जब से नल जल योजना का कनेक्शन मिला है, तब से नल-जल का पानी उपयोग करते हैं। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लाभुकों से पदाधिकारियों से बातचीत की गई। योजना से हुए लाभ की जानकारी प्राप्त की गई।

लाभुकों से ली गई जानकारी।

लाभुकों से ली गई जानकारी।

सरकारी स्तर पर मिल रहे लाभ के बारे में बताया

मनिअप्पा के बाद सभी अधिकारी सदर प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर हर घर जल योजना के लाभुक राकेश कुमार, अविनाश कुमार, काजल कुमारी, रेशमा कुमारी ने नल जल योजना से उनके जीवन में आए परिवर्तन को बताया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक चिलमिल पंचायत के सीमा देवी, कैथ पंचायत के रीता देवी और नगर निगम के सलमा खातून ने बताया कि जीवन में काफी बदलाव आया।

लाभुकों ने बताया कि आवास के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड आदि का भी लाभ मिला है।

आयुष्मान कार्ड के लाभुक भैरवार पंचायत के नितेश कुमार और प्रहलाद सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से उन्होंने अपने हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराया। इसी प्रकार मिशन इंद्रधनुष से अनिता देवी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभुक रामपुकार कुमार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के रंजू कुमारी आदि ने सरकार से मिले लाभ के संबंध में बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभुक।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभुक।

योजनाओं का फीडबैक लिया

सदर प्रखंड के बाद सभी पदाधिकारी तेघड़ा प्रखंड स्थित यमुना भगत स्टेडियम परिसर में लाभुकों से सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक लिया। राम रतन शर्मा, राजेश शर्मा ने नल जल योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह, दोपहर और शाम 3 टाइम में पानी की आपूर्ति की जाती है। अगर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हो जाता है। इसी प्रकार बारी-बारी से सभी योजनाओं के लाभुक से सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान के लिए चयनित जिला में बेगूसराय जिला का भी चयन समग्र विकास के क्षेत्र में हुआ है। जिसके तहत भारत सरकार से दो सदस्यीय दल ने बेगूसराय जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लाभुकों से भारत सरकार की चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों से संबंधित योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular