Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeबिहारसहरसा के इंजीनियरिंग छात्रों ने किया कमाल: कॉलेज के दो छात्रों...

सहरसा के इंजीनियरिंग छात्रों ने किया कमाल: कॉलेज के दो छात्रों ने बनाया पावर सब स्टेशन निरीक्षण रोबोट, राज्य में मिला दूसरा स्थान – Saharsa News


सहरसा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के दो होनहार छात्रों ने एक अनूठा नवाचार किया है। मो. दिलशाद अख्तर और ज्ञानेश ने आईओटी आधारित पावर सब स्टेशन इंस्पेक्शन रोबोट विकसित किया है। यह रोबोट बिजली विभाग के पावर सब स्टेशनों की निगरानी और निरीक्षण करेगा।

.

दिलशाद के अनुसार, वर्तमान में सब स्टेशनों की जांच मैनुअल तरीके से की जाती है। उच्च वोल्टेज के कारण यह काम काफी जोखिम भरा होता है। उनका रोबोट सेंसर और कैमरा तकनीक से लैस है। यह स्वचालित रूप से पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलकर निरीक्षण करेगा। साथ ही आवश्यक डेटा भी एकत्र करेगा।

प्राचार्य ने की तारीफ

इस नवाचार को बिहार राज्य में दूसरा स्थान मिला है। दिलशाद सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले हैं। ज्ञानेश बेगूसराय जिले के रानी गांव से हैं।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामचंद्र प्रसाद ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचार से शिक्षण संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ती है। साथ ही समाज को भी फायदा मिलता है।

यह रोबोटिक प्रणाली बिजली आपूर्ति की निगरानी को सुरक्षित बनाएगी। इससे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। काम भी अधिक प्रभावी और सटीक तरीके से होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular