सहरसा में प्री-समर मेंटेनेंस के लिए 14 अप्रैल 2025 को तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी। 33 केवी सहरसा फीडर के तहत ओल्ड पावर सब स्टेशन में यह कार्य होगा।
.
सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान हकपाड़ा, शिवपुरी, सिमराहा, कोशी प्रोजेक्ट समेत 23 क्षेत्र प्रभावित होंगे। गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह मेंटेनेंस आवश्यक है।
उपकरणों की होगी मरम्मत
मेंटेनेंस के दौरान तकनीकी जांच की जाएगी। उपकरणों की मरम्मत होगी। लाइन इंस्पेक्शन और अन्य जरूरी सुधार कार्य किए जाएंगे। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
प्रभावित क्षेत्रों में भविषा चौक, पासवान टोला, कोशी रोड, गौतम नगर, बंफर चौक शामिल हैं। इसके अलावा गंगजला चौक, रमेश झा रोड, पंचवटी चौक, आजाद चौक और इस्लामिया चौक भी प्रभावित होंगे। नियामत टोला, प्रोफेसर कॉलोनी, पूरब बाजार, प्रशांत रोड, कायस्थ टोला, विद्यापति नगर, भगवानलाल गोला, डीबी रोड और सर्वा ढाला में भी बिजली नहीं रहेगी।
निर्धारित समय पर बिजली होगी बहाल
विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुबह 7 बजे से पहले जरूरी काम निपटा लें। मोबाइल चार्जिंग और पानी भरने जैसे कार्य समय से पूर्व कर लें। विभाग ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।