Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसिकंदराबाद में कुत्ते के विवाद में फायरिंग: लोगों में दहशत, सीसीटीवी...

सिकंदराबाद में कुत्ते के विवाद में फायरिंग: लोगों में दहशत, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश जारी – Bulandshahr News


बुलंदशहर के सिकंदराबाद में नगर क्षेत्र की एसडीएम कॉलोनी निवासी नवाब सिंह ने बताया कि उनकी गली में घूमने वाले आवारा कुत्ते ने घर के सामने गंदगी कर दी। इस पर उन्होंने आवारा कुत्ते में डंडा मार दिया। इससे उनके सामने वाले पड़ोसी के पुत्रों ने आक्रोश में

.

उनकी पत्नी रामवती के हाथ में आरोपियों ने डंडा मारकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।

बताया कि रात करीब 11 बजें जब वह घर पर परिजनों के साथ सो रहे थे। इस दौरान बाइक सवार कुछ बाहरी युवक उनके घर के सामने आए और गाली गलौंच करते हुए उनके घर पर कई रांउड फायरिंग कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आने के बाद दहशत में आए पीड़ित लोग घर से बाहर निकले। बताया कि देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और दीवारों पर गालियों के निशान लगे मिले।

कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपियों की ओर से तीन राउंड फायरिंग की गई है। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular