बुलंदशहर के सिकंदराबाद में नगर क्षेत्र की एसडीएम कॉलोनी निवासी नवाब सिंह ने बताया कि उनकी गली में घूमने वाले आवारा कुत्ते ने घर के सामने गंदगी कर दी। इस पर उन्होंने आवारा कुत्ते में डंडा मार दिया। इससे उनके सामने वाले पड़ोसी के पुत्रों ने आक्रोश में
.
उनकी पत्नी रामवती के हाथ में आरोपियों ने डंडा मारकर घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
बताया कि रात करीब 11 बजें जब वह घर पर परिजनों के साथ सो रहे थे। इस दौरान बाइक सवार कुछ बाहरी युवक उनके घर के सामने आए और गाली गलौंच करते हुए उनके घर पर कई रांउड फायरिंग कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आने के बाद दहशत में आए पीड़ित लोग घर से बाहर निकले। बताया कि देखा कि घर के मुख्य दरवाजे और दीवारों पर गालियों के निशान लगे मिले।
कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपियों की ओर से तीन राउंड फायरिंग की गई है। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।