शिवपुरी जिले के मगरौनी फॉरेस्ट चौकी पर बिजली लाइन के काम के दौरान करंट लगने से एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र बघेल (24) निवासी कारोवावह थाना सीहोर के रूप में हुई है। भूपेंद्र बिजली वितरण कंपनी में आउटसोर्स के माध्यम से सिक्य
.
परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारी भूपेन्द्र पर लगातार बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करने का दबाव बना रहे थे, जबकि यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा नहीं था। मृतक के भाई हरिनिवास बघेल ने बताया कि एई श्रीवास्तव, जेई राहुल ओहरी और लाइनमैन नरेश कुशवाह ने भूपेंद्र को जबरन बिजली पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया।
पोल पर काम के दौरान चालू हुई लाइन
भूपेंद्र गुरुवार को मगरौनी फॉरेस्ट चौकी पर लाइन मेंटेनेंस के दौरान पोल पर काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली चालू हो गई। करंट लगने से भूपेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।