Homeमध्य प्रदेशसिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत: परिजनों ने अधिकारियों पर...

सिक्योरिटी गार्ड की करंट लगने से मौत: परिजनों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, गार्ड से खंभे पर चढ़कर काम करने का दबाव ​​​​​​​बताने थे – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के मगरौनी फॉरेस्ट चौकी पर बिजली लाइन के काम के दौरान करंट लगने से एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान भूपेंद्र बघेल (24) निवासी कारोवावह थाना सीहोर के रूप में हुई है। भूपेंद्र बिजली वितरण कंपनी में आउटसोर्स के माध्यम से सिक्य

.

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारी भूपेन्द्र पर लगातार बिजली के खंभे पर चढ़कर काम करने का दबाव बना रहे थे, जबकि यह उनकी ड्यूटी का हिस्सा नहीं था। मृतक के भाई हरिनिवास बघेल ने बताया कि एई श्रीवास्तव, जेई राहुल ओहरी और लाइनमैन नरेश कुशवाह ने भूपेंद्र को जबरन बिजली पोल पर चढ़ने के लिए मजबूर किया।

पोल पर काम के दौरान चालू हुई लाइन

भूपेंद्र गुरुवार को मगरौनी फॉरेस्ट चौकी पर लाइन मेंटेनेंस के दौरान पोल पर काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली चालू हो गई। करंट लगने से भूपेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version