मोदीडीह कोल्डैंप के सामने हुए इस प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।
धनबाद के बाघमारा स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सिजुआ क्षेत्र में धूल प्रदूषण के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। मोदीडीह कोल्डैंप के सामने हुए इस प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झाड
.
ओवरबर्डन की कटाई से भी धूल की समस्या बढ़ी
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला परिवहन के दौरान बिना ढके वाहनों से धूल उड़ती है। साथ ही ओवरबर्डन की कटाई से भी धूल की समस्या बढ़ी है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। क्षेत्र में बीमारियां भी बढ़ रही हैं।
ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
एक स्थानीय महिला ने बताया कि रोज घर की सफाई करने के बावजूद धूल की मोटी परत जम जाती है। उन्होंने कहा कि अब घर भी सुरक्षित नहीं रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बीसीसीएल ने जल्द कदम नहीं उठाए तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अब और धूल प्रदूषण नहीं सहेंगे। उनकी मांग है कि कंपनी इस समस्या का समाधान करे।