सिरसा की ऑटो मार्केट में दुकानदार के साथ झगड़े के लिए पहुंचे युवक व अन्य।
सिरसा की ऑटो मार्केट में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। खास बात है कि झगड़े में बीचबचाव करना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। जिन लोगों का आपस में झगड़ा हुआ, वहीं दोस्तों के साथ धमकी देने के लिए दुकानदार की दुकान पर पहुंचे और देख लेने की धमकी दी। इसका एक वीडिय
.
अमनदीप के इंतजार में खड़े रहे दुकान के बाहर तब तक सभी लड़के अमनदीप के इंतजार में दुकान के बाहर ही खड़े रहे। इसके बाद जब अमनदीप दुकान पर आया तो वह इनके बीच बहस हो गई। आपस में धक्का-मुक्की भी हुई। आसपास के सभी दुकानदार इकट्ठा हुए। सभी ने बीचबचाव किया तो युवक वहां से चले गए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाली उसके बाद अमनदीप ने डायल 112 को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है। युवकों की पहचान कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अमनदीप ने कहा कि सरेआम लोग चोरी या अन्य वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में काम कर पाना मुश्किल होगा। युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।