जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शिवसेना ने शहर के प्रमुख चौराहे पर प्रदर्शन किया। शिवसैनिकों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनके पोस्टर जलाए। उन्होंने इस घटना को देश की सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी विफलत
.
प्रदर्शन का नेतृत्व शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों को पूर्व जानकारी के बावजूद आतंकी हमला हुआ। इस पर सिर्फ निंदा नहीं, जवाबदेही तय होनी चाहिए।
शिवसेना ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में तीन मांगें रखीं। पहली, हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो। दूसरी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज मिले। तीसरी, जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा मजबूत की जाए।
प्रदर्शन में संभाग संयोजक संतकुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह मुन्ना समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी।
शिवसेना ने सरकार को चेताया कि अगर हमले के दोषियों को जल्द सजा नहीं मिली और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन उग्र होगा। पार्टी ने कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
