Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्ससूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, अब तक आईपीएल में...

सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किया बहुत बड़ा रिकॉर्ड, अब तक आईपीएल में कभी नहीं हुआ ऐसा कारनामा


Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अपना वही फार्म फिर से हासिल कर लिया है, जिसकी चाहत उन्हें और मुंंबई के फैंस को रही होगी। सूर्यकुमार यादव का बल्ला लगातार चल रहा है, वे बहुत बड़ी पारी तो नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी तेजी से रन बनाते हैं, जो टीम के लिए फायदे का सौदा साबित होती है। इस बीच राजस्थान और मुंबई के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इससे पहले कभी आईपीएल में हुआ ही नहीं था। एक तरह से उन्होंने रॉबिन उथप्पा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में लगातार 11वीं बार खेली 25 से अधिक रनों की पारी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए। तब तक रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने एक शानदार नींव अपनी टीम के लिए रख दी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी गाड़ी सरपट दौड़ाई। उन्होंने जल्द ही अपने 25 रन पूरे कर लिए। सूर्यकुमार यादव की ये लगातार यानी बैक टू बैक 11वीं 25 प्लस रन की पारी थी। इससे पहले साल 2024 में रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम के लिए लगातार 10 मैचों में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, अब सूर्यकुमार यादव उनसे आगे निकल गए हैं और नंबर वन बन गए हैं। यानी जो काम आईपीएल में अब तक नहीं हुआ, वो काम सूर्यकुमार यादव ने कर दिखाया है। 

ऑरेंज कैप पर भी किया सूर्यकुमार यादव ने कब्जा

सूर्या ने इस साल अभी तक एक भी मुकाबले में 25 से कम रन नहीं बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव अब तक 11 मुकाबले इस साल खेलकर 400 से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं। अब सबसे ज्यादा रन इस साल उन्हीं के हो गए हैं। यानी ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा हो गया है। उन्होंने पांच अर्धशतक इस साल अब तक लगाने काम किया है। उनका औसत 50 से भी ज्यादा है। ये बात और है कि 5 अर्धशतक लगाने के बाद भी वे अब तक अपना शतक पूरा नहीं कर पाए हैं, लेकिन हो सकता है कि वो भी जल्दी आ जाए। 

मुंबई की टीम ने किया शानदार कमबैक

सूर्यकुमार यादव जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके बाद लगने लगा है कि मुंबई की टीम प्लेऑफ में चली जाएगी। हालांकि टीम का आगाज काफी खराब हुआ था, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर अंक तालिका में भी अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में टीम और सूर्यकुमार यादव किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular