जालंधर| शहर में चोरों ने अब मेडिकल की दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार देर रात को सोढल रोड पर दो मेडिकल स्टोर पर चोरियां हुई और रविवार देर रात को पठानकोट चौक के पास मेडिकल शॉप के पास चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी करने का तरीका ती
.
नंदा मेडिकल शॉप के मालिक रमन नंदा ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह उनके पड़ोसी का फोन आया तो उन्हें पता लगा कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। पड़ोसी ने कहा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। गल्ले के अंदर रखे 25 हजार रुपए चोरों ने चुरा लिया। वहीं दूसरे नंदा मेडिकल शॉप पर भी चोरों ने शटर तोड़ा लेकिन अंदर सिवाए दवाइयों के कुछ नहीं मिला। केवल शटर का ही नुकसान हुआ है। दुकान मालिक उदित ने बताया कि घटना रात 2 बजे की है और उन्हें सुबह 5 बजे पता चला। दो चोर मोटरसाइकल पर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। सीसीटीवी पुलिस को दे दी गई है।
जगदीश मेडिकोज पर रविवार देर रात को चोरों ने नकदी तो चुराई ही साथ मे दवाइयां भी चुरा ली। दुकानदार ने बताया कि घटना देर रात 2 बजे की है। सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर शटर तोड़ रहे हैं और अंदर रखी दवाइयां व 25 हजार रुपए कैश चुरा रहे हैं। जानकारी पुलिस को दे दी गई है।