गोहाना क्षेत्र में खेतों में बिजली की मोटरें व तारों की चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं।
सोनीपत। गोहाना के गांव भैसवाल कलां में खेतों से सोलर मोटर चोरी का मामला सामने आया है। एक ही रात में दो किसानों की मोटरें चोरी हो गईं। पुलिस ने गोहाना सादर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गांव भैसवाल कलां निवासी कृष्ण ने बताया कि 11 मार्च की शाम करीब 7 बजे वह अपने खेत में गया था। उन्होंने ट्यूबवेल और मोटर की जांच करने के बाद सभी सामान सही हालत में देखा था। अगली सुबह जब वह करीब साढ़े सात बजे खेत पहुंचे तो उनकी 3 हॉर्स पावर की हिमालय कंपनी की सोलर मोटर गायब थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि चोरी हुई मोटर का सीरियल नंबर SWPS/2023/501330 है। उसी रात उनके खेत के पड़ोसी प्रदीप पुत्र जय सिंह के खेत से भी 3 हॉर्स पावर की लूबी कंपनी की मेना मोटर चोरी हो गई। पीड़ितों ने बताया कि वे काफी देर तक अपने स्तर पर मोटरों की तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।