कटनी में गुरुवार शाम एक सौतेली मां ने 7 साल की बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
.
एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक, मामला बरही थाना क्षेत्र के उटीन टोला का है। जांच में पता चला है कि आरोपी नंदिनी कुशवाहा शुरू से ही अपनी सौतेली बेटी नैना से नफरत करती थी। वह हमेशा बच्ची से दूरी बनाकर रखती थी। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एसपी के मुताबिक, नैना अपने डेढ़ साल के सौतेले छोटे भाई को खाना खिला रही थी। इस दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया। उसके रोने से नंदिनी गुस्सा हो गई। उसने नैना की हत्या कर दी।
घर में रखा बच्ची का शव।

हत्या की खबर लगते ही आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ लग गई।