हरियाणा के बल्लभगढ़ में युवक की हत्या की कोशिश करने वाले एक आरोपी को डेढ़ साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
.
वर्ष 2023 में की थी हत्या की कोशिश
21 जुलाई 2023 को गांव राबूपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी रिजवान ने पुलिस को शिकायत दी थी, कि बल्लभगढ़ में चंदावली रोड पर उसकी मीट की दुकान है। वह रात को 10 बजे के करीब दुकान के पास ही शौचालय गया था। दुकान पर उसका मुस्तकीम बैठा हुआ था। जब वह वापस आया तो उसने दुकान से शाहरुख निवासी राजीव कालोनी व राहुल अब्दुल्ला गांव गंगेरा को बाहर भागते हुए देखा। उसने अन्दर जाकर देखा तो उसके साले मुस्तकीम के गर्दन पर चोट लगने के कारण खून निकल रहा था। मुस्तकीम की गर्दन पर नुकीले हथियार से वार किया गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
डेढ़ साल बाद पकड़ा
पुलिस ने इस मामले के आरोपी राहुल उर्फ अब्दुल्ला को सेक्टर 12 एरिया से पकड़ा है। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।