हरदा में गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने बताया कि बढ़ते तापमान से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
.
नए समय के अनुसार, सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। दोपहर 12:30 बजे के बाद किसी भी स्कूल का संचालन नहीं होगा। यह नियम सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों पर लागू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी रघुवंशी ने बताया कि यह आदेश मंगलवार से प्रभावी हो जाएगा। हालांकि, परीक्षाओं का आयोजन पहले से तय समय-सारणी के अनुसार ही होगा। इस बदलाव से विद्यार्थियों को दोपहर की तेज गर्मी से राहत मिलेगी।