60 साल तक के आवेदकों को नौकरी का मौका।
आजीविका मिशन और कैप्सटन सर्विस लिमिटेड सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती शिविर लगाने वाली है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक रामनिवास कालेश्वर ने इसकी जानकारी दी।
.
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के प्रसार एक्ट 2005 के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें कैप्सटन सर्विस लिमिटेड में 60 साल की आयु तक स्थायी नौकरी मिलेगी।
यहां सुबह साढ़े 10 से शाम 4 बजे तक चलेंगे भर्ती शिविर- 24 अप्रैल को जनपद पंचायत खिरकिया में
25 अप्रैल को जनपद पंचायत टिमरनी में
26 अप्रैल को जनपद पंचायत हरदा में
सुरक्षा जवान पद के लिए योग्यता-
– आयु सीमा: 18 से 37 वर्ष
– शैक्षणिक योग्यता: 8वीं या 10वीं पास
– न्यूनतम ऊंचाई: 163 सेंटीमीटर
सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए योग्यता-
– आयु सीमा: 28 से 37 वर्ष
– शैक्षणिक योग्यता: स्नातक के साथ एनसीसी प्रमाण-पत्र
– न्यूनतम ऊंचाई: 172 सेंटीमीटर
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9059008870 और 9100033772 पर संपर्क किया जा सकता है।