खरगोन पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियारों के मामले में कार्रवाई कर हरियाणा के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बिस्टान क्षेत्र से पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश (25) के रूप में हुई। वह गारी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 1.25 लाख रुपए कीम
.
एएसपी एमएस बारिया के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ हरियाणा के झज्जर जिले में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से दो मामले दर्ज हैं और वहां की पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।
पुलिस ने बिस्टान थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश करेगी।