Homeमध्य प्रदेशहरियाणा का इनामी बदमाश बिस्टान में पकड़ाया: 5 देशी पिस्टल जब्त,...

हरियाणा का इनामी बदमाश बिस्टान में पकड़ाया: 5 देशी पिस्टल जब्त, एएसपी बोले- नेटवर्क की जांच करेगी पुलिस – Khargone News


खरगोन पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियारों के मामले में कार्रवाई कर हरियाणा के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बिस्टान क्षेत्र से पकड़े गए आरोपी की पहचान दिनेश (25) के रूप में हुई। वह गारी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 1.25 लाख रुपए कीम

.

एएसपी एमएस बारिया के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ हरियाणा के झज्जर जिले में आर्म्स एक्ट के तहत पहले से दो मामले दर्ज हैं और वहां की पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है।

पुलिस ने बिस्टान थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस अब रिमांड के दौरान अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश करेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version