हिसार जिले के बरवाला में एक नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुरालजन उससे नौकरानी जैसा व्यवहार कर रहे हैं। पति कई-कई दिन घर से गायब रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
.
हिसार के गांव बालक की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 10 मई 2024 को गांव देपल निवासी प्रवीण से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपए नकद, बुलेट मोटरसाइकिल और एसी की मांग करनी शुरू कर दी। जब उसका परिवार यह मांग पूरी नहीं कर सका तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
विवाहिता ने बताया कि ससुराल वालों ने उससे नौकरानी जैसा व्यवहार करवाया। 29 अगस्त को जब वह ससुराल गई, तो उसका पति तीन दिन तक घर से गायब रहा। इस दौरान ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
विरोध करने पर सास और ननद ने मारपीट की। उसे कमरे में बंद करने की धमकी भी दी गई। समाज के बुजुर्गों ने कई बार पंचायत बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन ससुराल पक्ष नहीं माना। 18 सितंबर को उसको केवल तीन कपड़ों में घर से निकाल दिया गया। उसका सारा दहेज और जेवरात भी रख लिया गया।
पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, आपराधिक धमकी और विश्वासघात का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।