सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक एक बाइक सवार को घेरकर मारपीट करते दिख रहे हैं।
जामताड़ा में होली के दिन शराब के नशे में कुछ मनचलों ने एक बाइक सवार के साथ गुंडागर्दी की। यह घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र के डोम दहा पश्चिम बंगाल बॉर्डर की है।
.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तीन युवक एक बाइक सवार को घेरकर मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने पीड़ित के कपड़े फाड़ दिए और उसकी बाइक को जमीन पर गिरा दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही: थाना प्रभारी
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।