Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारहोली पर शराबबंदी को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन अलर्ट: शराब के खिलाफ...

होली पर शराबबंदी को लेकर मुजफ्फरपुर प्रशासन अलर्ट: शराब के खिलाफ विशेष अभियान, डीएम ने की शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील – Muzaffarpur News



मुजफ्फरपुर में होली के मद्देनजर जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्पाद विभाग की टीम ने कई महिला और पुरुष शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही जब्त की गई शराब का विनष्टीकरण भी किया जा

.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करने और कारोबारियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

डीएम ने नागरिकों से की अपील

डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं और अवैध शराब का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माता कबाड़ से बोतलें खरीदकर जहरीले पदार्थ मिलाकर शराब बनाते हैं, जो जानलेवा हो सकती है।

प्रशासन ने लोगों से अवैध शराब की सूचना 112 पर देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस तरह प्रशासन होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular