मुजफ्फरपुर में होली के मद्देनजर जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उत्पाद विभाग की टीम ने कई महिला और पुरुष शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही जब्त की गई शराब का विनष्टीकरण भी किया जा
.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करने और कारोबारियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठकें संपन्न हो चुकी हैं। जिले के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
डीएम ने नागरिकों से की अपील
डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं और अवैध शराब का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माता कबाड़ से बोतलें खरीदकर जहरीले पदार्थ मिलाकर शराब बनाते हैं, जो जानलेवा हो सकती है।
प्रशासन ने लोगों से अवैध शराब की सूचना 112 पर देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस तरह प्रशासन होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है।