Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeझारखंडहोली में नकली शराब पर विदेशी स्टिकर: जामताड़ा में 164 बोतल...

होली में नकली शराब पर विदेशी स्टिकर: जामताड़ा में 164 बोतल नकली शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार – Jamtara News



जामताड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विदेशी शराब का भंडाफोड़ किया है। कर्माटांड़ पुलिस ने 164 बोतल नकली विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

.

परीक्षायमान आईपीएस राघवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से नकली शराब को बोरे में छिपाकर नारायणपुर से मोहनपुर होते हुए करमाटांड़ गोपालपुर ले जा रहे थे। मोहनपुर मोड़ पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

गोपालपुर से एक खुदरा विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया

जांच में बोरे से शराब की बोतलें और स्टीकर बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले दो-तीन महीने से गोपालपुर में नकली शराब का वितरण कर रहे थे। दोनों की निशानदेही पर गोपालपुर से एक खुदरा विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया।

बरामद शराब में रॉयल स्टेग की 69 बोतलें, इंपीरियल ब्लू की 32 बोतलें, मैकडॉवेल की 46 बोतलें और स्टर्लिंग की 17 बोतलें शामिल हैं। आईपीएस शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे केवल रजिस्टर्ड दुकानों से ही शराब खरीदें। नकली शराब का सेवन जानलेवा हो सकता है।

छापेमारी में एसआई अभय कुमार, विकास कुमार तिवारी, एएसआई रघुवंश सिंह, अवधेश कुमार सिंह और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular