मिर्जापुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिर्जापुर में होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसपी सोमेन बर्मा ने विशेष पहल की है। उन्होंने दल-बल के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र का रात्रि निरीक्षण किया।
एसपी ने मुकेरी बाजार, लालडिग्गी और इमामबाड़ा समेत विभिन्न मोहल्लों में पैदल गश्त की। होलिका दहन स्थलों पर मौजूद लोगों से परंपरा के अनुसार शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।

जिले में कुल 2036 स्थानों पर होलिका स्थापित की गई है। एसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा।
इस निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी विवेक चावला और थाना प्रभारी भी टीम में शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है।
देखिए तस्वीरें

