Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeदेश1000 फीट की ऊंचाई पर फाइटर प्लेन्स के करतब, VIDEO: पटना...

1000 फीट की ऊंचाई पर फाइटर प्लेन्स के करतब, VIDEO: पटना में एयर शो, आसमान में विमान के साथ 360 डिग्री एंगल में जवानों ने लगाए गोते – Patna News


स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बिहार में आज (23 अप्रैल) पहली बार एयर शो आयोजन किया गया है। पटना के मरीन ड्राइव पर 9 लड़ाकू विमान 1000 फीट की ऊंचाई पर करतब दिखा रहे हैं।

.

वायुसेना सेना के जवान आसमान में 360 डिग्री एंगल पर गोते लगाते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी एयर शो देखने पहुंचे हैं।

प्रशासन ने 2 लाख लोगों के हिसाब से इंतजाम किया है। एयर शो के दौरान जेपी गंगा पथ को टेम्परेरी रेड जोन बना दिया गया है। यहां बुधवार शाम 4 बजे तक गाड़ियां की नो एंट्री रहेगी। इस पूरे इलाके को आज भी 3 घंटे के लिए नो फ्लाइंग जोन में रखा गया है।

नीचे कुछ तस्वीरें देखिए….

आसमान में फाइटर प्लेन ने तिरंगे के रंग बिखेरे।

1000 फीट की ऊंचाई पर फाइटर प्लेन। दूसरे फाइटर से प्लेन से यह तस्वीर ली गई है।

1000 फीट की ऊंचाई पर फाइटर प्लेन। दूसरे फाइटर से प्लेन से यह तस्वीर ली गई है।

पटना के आसमान में सूर्य किरण की 9 फाइटर प्लेन ने करतब दिखाए।

पटना के आसमान में सूर्य किरण की 9 फाइटर प्लेन ने करतब दिखाए।

इससे पहले मंगलवार (22 अप्रैल) को एयर शो की रिहर्सल की गई। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने 1500 फीट ती ऊंचाई पर करतब दिखाए।

तस्वीर 22 अप्रैल 2025 की है। पटना में एयर शो के दौरान जवानों ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर हवा में लहराई।

तस्वीर 22 अप्रैल 2025 की है। पटना में एयर शो के दौरान जवानों ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर हवा में लहराई।

पढ़िए एयर शो के 2 घंटे में क्या-क्या होगा

पैराट्रूपर्स विमान से छलांग लगाते हुए उतरेंगे

एयर शो के पहले 15 मिनट में आकाशगंगा टीम के पैराट्रूपर्स विमान से छलांग लगाकर पैराशूट से तिरंगा बनाते हुए धरती पर उतरेंगे।

इसके बाद 45 मिनट तक सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इसमें 9 हॉक फाइटर विमान शामिल रहेंगे।

वायुसेना सूत्रों ने बताया, ‘एयर शो दो भागों में बंटा गया है। पहले भाग में 9 विमान एक साथ उड़ान भरेंगे। ये विमान 5 मीटर की दूरी मेंटेन करते हुए एक साथ उड़ान भरेंगे।’

दूसरे भाग में सभी 9 विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाएंगे।

इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आएंगे। ये भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट हैं।

एरोबेटिक टीम 5 तरीके से उड़ान भरेगी

भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम 5 तरीके से उड़ान भरेगी और आसमान में करतब दिखाएगी।

इसमें फॉर्मेशन फ्लाइंग, रोलिंग, हर्ट शेप, फिगर जैसे आकर्षक दृश्य शामिल होंगे।

इसके साथ ही पैराजंपर्स भारतीय तिरंगा और वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ स्काई डाइविंग करेंगे।

एयर शो की टीम कैसे काम करती है

एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एक साथ 9 लड़ाकू विमान उड़ाती है, जिसे डायमंड 9 फॉर्मेशन कहा जाता है। हर विमान में एक ट्रेंड फाइटर पायलट होते हैं।

एक टीम में पायलट के अलावा टेक्निकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ और कम्युनिकेशन स्टाफ होते हैं। टीम का नेतृत्व एक ग्रुप कैप्टन या विंग कमांडर करते हैं। अजय दशरथी टीम को कमांड करेंगे।

किस तरह दिखाए जाएंगे करतब

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम करतब की शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से करेगी। इसमें 9 लड़ाकू विमान एक साथ हीरे के आकार का फार्मेशन बनाएंगे। इसके साथ ही टीम लूप एंड बैरल रोल करतब दिखाएगी।

इसमें विमान गोलाकार या फिर बेलनाकार आकार में आकाश में घूमता दिखेगा। यह काफी आकर्षक होता है, लेकिन जोखिम भरा करतब है।

बॉम बर्स्ट

एयर शो के दौरान बॉम बर्स्ट बेहद ही रोमांच पैदा कर देने वाला करतब होता है। इसमें सभी विमान एक बिंदू से तेज रफ्तार में अलग-अलग दिशाओं में उड़ते हैं, जिससे लगता है जैसे कोई बम फटा हो।

हार्ट फॉर्मेशन

शो के दौरान दो विमान आकाश में दिल के आकार बनाते हैं और एक तीसरा विमान उसे तीर के रूप में चीरता हुआ आगे निकल जाता है। यह करतब अक्सर रोमांटिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में किया जाता है।

क्रॉस ओवर ब्रेक

जेपी गंगा पथ पर होने वाले एयर शो में क्रॉस ओवर ब्रेक शो भी देखने को मिलेगा। इसमें दो विमान एक दूसरे की ओर तेजी से उड़ान भरेंगे और आखिरी क्षण में एक दूसरे को चीरते हुए पास से निकल जाएंगे।

एयर शो के लिए पार्किंग का क्या इंतजाम है

हर दिशा से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं, ताकि पार्किंग में भीड़ न हो।

एलसीटी रोड पर एक तरफ ट्रैफिक चलेगा, जबकि दूसरी दिशा से ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।

शो के दौरान जेपी गंगा पथ आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। लोगों को सार्वजनिक परिवहन और शटल सेवा का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

140 पुलिस अफसर, 400 जवान तैनात

सुरक्षा के लिए 140 पुलिस अफसर और 400 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। इसमें महिला सुरक्षाकर्मियों भी शामिल हैं।

पूरे क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हालांकि, ड्रोन से निगरानी नहीं होगी, क्योंकि यह इलाका नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

मंगलवार शाम 4:00 से 18 किलोमीटर रेडियस और 3 किलोमीटर ऊंचाई के बीच सभी नॉन कन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर रोक लगा दी गई है।

मेडिकल इमरजेंसी के लिए टीम तैनात

मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ और अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे।

इमरजेंसी होने पर PMCH में भर्ती कराने की सुविधा बनाई गई है। कंट्रोल रूम से निगरानी होगी।

जेपी गंगा पथ पर पीने के पानी के टैंक और पेयजल स्टॉल लगाए गए हैं। खाने-पीने की छोटी दुकानों की अनुमति दी गई है।

बेंगलुरु में होता है देश का सबसे बड़ा एयर शो

भारत का सबसे बड़ा एयर शो “एयरो इंडिया” (Aero India) है, जो बेंगलुरु के येलहंका एयर फोर्स स्टेशन पर होता है। इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी और यह हर दो साल में आयोजित किया जाता है।

भारत की प्रमुख एरोबेटिक टीमें

  • सूर्यकिरण: फिक्स्ड विंग जेट्स का इस्तेमाल करती
  • सारंग: हेलिकॉप्टर

यह शो एशिया का सबसे बड़ा एयरोस्पेस प्रदर्शनी और एयर शो माना जाता है, जिसमें दुनिया भर की डिफेंस कंपनियां, पायलट्स और लड़ाकू विमान हिस्सा लेते हैं। एरोबेटिक टीम वायुसेना की वह यूनिट होती है, जो विशेष रूप से हवाई कलाबाजी के लिए ट्रेंड होती हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular