अपराधियों ने सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में स्थित प्रतापपुर बिजली सब स्टेशन में बड़ी लूट की घटना सामने आई है। पारंपरिक हथियारों से लैस 13 अपराधियों ने रात के समय वारदात को अंजाम दिया।
.
अपराधियों ने सब स्टेशन के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। उनसे नगदी और सोने की अंगूठी छीन ली। इतना ही नहीं, बदमाश एक कर्मचारी की बाइक भी ले गए। सब स्टेशन से 32 बैटरी और एक एलसीडी भी चोरी कर ली गई।
अपराधियों ने हथियार दिखाकर डराया-धमकाया
बिजली कर्मियों ने बताया कि अपराधियों ने हथियार दिखाकर उन्हें डराया-धमकाया। घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है।