Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिजनेस2025 तक आ सकता है जियो का IPO: रिटेल बिजनेस के...

2025 तक आ सकता है जियो का IPO: रिटेल बिजनेस के इश्यू को अभी टाल सकती है कंपनी, जियो के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर


मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम यूनिट जियो अगले साल यानी 2025 तक IPO ला सकती है। जबकि, रिटेल बिजनेस के IPO को कंपनी अभी टाल सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एक्सपर्ट के अनुसार, जियो का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।

हाल के सालों में , एशिया के सबसे अमीर आदमी अंबानी ने केकेआर, जनरल अटलांटिक और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी कंपनियों से डिजिटल, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस के लिए सामूहिक रूप से 25 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

जियो के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर

TRAI की ओर से 25 अक्टूबर 2024 में जारी आकड़ों के अनुसार,31 अगस्त तक रिलायंस जियो के पास कुल 47.17 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।

वहीं, एयरटेल के पास 38.49 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के पास 21.40 करोड़ कस्टमर्स हैं। जबकि, सरकारी कंपनी BSNL के पास 9.10 करोड़ कस्टमर्स हैं। यूजर्स का यह डेटा वायरलेस कस्टमर्स का है।

जियो का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 5,445 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.0% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 26,478 करोड़ रुपए था।

जियो का EBITDA इस तिमाही में सालाना 8% बढ़कर 15,036 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 13,920 करोड़ रुपए रहा था। वहीं मार्जिन 53.1% रहा। टेलीकॉम कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) का इस्तेमाल होता है। जुलाई में रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद कंपनी की ARPU बढ़कर 195.10 रुपए हो गया है।

इससे पहले लगातार तीन बार इसमें कोई बदलाव नहीं रहा था और यह 181.7 रुपए पर स्थिर था। कंपनी ने पिछले महीने 14 अक्टूबर को Q2FY25 के नतीजे जारी किए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular