Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराशिफल3 हजार फीट की ऊंचाई पर है गणेश भगवान का ये रहस्यमयी...

3 हजार फीट की ऊंचाई पर है गणेश भगवान का ये रहस्यमयी मंदिर, विदेशों से भी पहुंचते हैं भक्त


Last Updated:

Dholkal Ganesh Temple: ढोलकल गणेश मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की पहाड़ी पर स्थित एक प्राचीन और रहस्यमयी स्थल है. समुद्र तल से 3000 फीट ऊंचाई पर स्थित है. कहा जाता है कि यहां भगवान गणेश और परशुराम के बीच य…और पढ़ें

ढोलकल गणेश मंदिर का रहस्य

हाइलाइट्स

  • ढोलकल गणेश मंदिर 3000 फीट ऊंचाई पर स्थित है.
  • मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में है.
  • 11वीं शताब्दी में स्थापित गणेश प्रतिमा है.

Dholkal Ganesh Temple: भारत में वैसे तो भगवान गणेश के कई मंदिर हैं, लेकिन एक ऐसा अनोखा और रहस्यमयी मंदिर भी है जो एक ऊंची पहाड़ी पर, घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. इस मंदिर का नाम है ढोलकल गणेश मंदिर. यह मंदिर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित ढोलकल पहाड़ी पर बना है, जो रायपुर से करीब 350 किलोमीटर दूर है. यह मंदिर समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर है. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.

ढोलकल का रहस्य और पौराणिक कथा
यहां के स्थानीय लोगों की मान्यता है कि बहुत समय पहले इसी पहाड़ी पर भगवान गणेश और परशुराम जी के बीच एक जबरदस्त युद्ध हुआ था. इस युद्ध में परशुराम जी ने अपने फरसे से भगवान गणेश पर हमला किया था. इसी कारण इस पहाड़ी के नीचे बसे गांव का नाम “फरसापाल” पड़ गया. कौन इस युद्ध में जीता, यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के आश्रम जा रहे हैं तो इस सेवा के अवसर को न करें मिस, मिट जाएंगे सारे पाप!

1000 साल पुरानी गणेश प्रतिमा
इस पौराणिक युद्ध की याद में 11वीं शताब्दी में चिंदक नागवंशी राजाओं ने पहाड़ी की चोटी पर भगवान गणेश की एक पत्थर की मूर्ति स्थापित करवाई. यह मूर्ति ढोलक के आकार में बनी है. शायद इसी कारण से इस पहाड़ी का नाम “ढोलकल” पड़ गया. यह मूर्ति 2.5 से 3 फीट ऊंची है और भगवान गणेश को उनके सामान्य, आरामदायक बैठने के आसन में दर्शाया गया है. स्थानीय लोग इस मूर्ति की पूरे साल पूजा करते हैं, और माघ महीने में यहां एक विशेष मेले का आयोजन होता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular