Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeराज्य-शहर8 क्विंटल सोयाबीन सहित ट्यूबवेल का 300 फीट वायर चोरी: गुना...

8 क्विंटल सोयाबीन सहित ट्यूबवेल का 300 फीट वायर चोरी: गुना में गैरेज से रोजाना निकालता था एक बोरी; मालिक के CCTV लगवाने पर पकड़ाया – Guna News



विजयपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गुना के विजयपुर इलाके में गैरेज से लगातार सोयाबीन चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने धीरे-धीरे कुल 8 क्विंटल सोयाबीन की चोरी की, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है। वह गैरेज में रखी ट्यूबवेल की 300 फीट वायर भी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने गैरेज म

.

मामले का खुलासा

गैरेज मालिक संजीव धाकड़ (27) पिता सागरसिंह धाकड़ ने बताया कि ग्राम विजयपुर में उनका एक गैरेज है। वहां पर सोयाबीन, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान रखा रहता है। 2 फरवरी को उन्होंने गैरेज में सोयाबीन देखा, तो उन्हें कुछ सोयाबीन कम लगा। कोई अज्ञात व्यक्ति गैरेज में घुसकर सोयाबीन चोरी कर रहा है। शक होने पर उन्होंने गैरेज में CCTV कैमरे लगवा दिए।

फुटेज की जांच में सामने आया कि विजयपुर निवासी मिथुन धाकड़ (पिता: बनवारीलाल धाकड़) रोजाना एक बोरी सोयाबीन चुरा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मिथुन धाकड़ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular