विजयपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गुना के विजयपुर इलाके में गैरेज से लगातार सोयाबीन चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने धीरे-धीरे कुल 8 क्विंटल सोयाबीन की चोरी की, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है। वह गैरेज में रखी ट्यूबवेल की 300 फीट वायर भी चोरी कर ले गया है। पुलिस ने गैरेज म
.
मामले का खुलासा
गैरेज मालिक संजीव धाकड़ (27) पिता सागरसिंह धाकड़ ने बताया कि ग्राम विजयपुर में उनका एक गैरेज है। वहां पर सोयाबीन, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान रखा रहता है। 2 फरवरी को उन्होंने गैरेज में सोयाबीन देखा, तो उन्हें कुछ सोयाबीन कम लगा। कोई अज्ञात व्यक्ति गैरेज में घुसकर सोयाबीन चोरी कर रहा है। शक होने पर उन्होंने गैरेज में CCTV कैमरे लगवा दिए।
फुटेज की जांच में सामने आया कि विजयपुर निवासी मिथुन धाकड़ (पिता: बनवारीलाल धाकड़) रोजाना एक बोरी सोयाबीन चुरा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी मिथुन धाकड़ के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।