Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहरदोई में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत: सब्जी लेने...

हरदोई में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत: सब्जी लेने जा रहे थे बाजार, दो दिन पहले लुधियाना से लौटे थे – Hardoi News


हरदोई में बाजार करने पैदल जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार

.

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव भजेहटा निवासी रामपाल (60) पुत्र मुल्ला अपनी पत्नी रामदेवी पुत्र ओमप्रकाश के साथ लुधियाना में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार को लुधियाना में छोड़कर सोमवार को रामपाल गांव घूमने आए थे। बुधवार की दोपहर बाद वह गांव के निकट मल्लावां गौसगंज रोड पर खुर्द मोड़ के पास लगने वाली बाजार मे सब्जी खरीदने जा रहे थे।

बाइक सवार युवक हुआ घायल मल्लावां की ओर से बाइक से जा रहे 30 वर्षीय संतोष पुत्र राजेश निवासी पिपरयन खेड़ा थाना कासिमपुर ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular