हरदोई में बाजार करने पैदल जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार
.
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव भजेहटा निवासी रामपाल (60) पुत्र मुल्ला अपनी पत्नी रामदेवी पुत्र ओमप्रकाश के साथ लुधियाना में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार को लुधियाना में छोड़कर सोमवार को रामपाल गांव घूमने आए थे। बुधवार की दोपहर बाद वह गांव के निकट मल्लावां गौसगंज रोड पर खुर्द मोड़ के पास लगने वाली बाजार मे सब्जी खरीदने जा रहे थे।
बाइक सवार युवक हुआ घायल मल्लावां की ओर से बाइक से जा रहे 30 वर्षीय संतोष पुत्र राजेश निवासी पिपरयन खेड़ा थाना कासिमपुर ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया है। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।