Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeबिहारपटना में एंबुलेंस चालक की हत्या: रंगदारी नहीं देने PMCH गेट...

पटना में एंबुलेंस चालक की हत्या: रंगदारी नहीं देने PMCH गेट पर सीने में मारी गोली, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया – Patna News



पटना में जेपी गंगा पथ से सटे पीएमसीएच के गेट पर रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एंबुलेंस चालक को गोली मार दी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक विनय कुमार झारखंड का रहने वाला था।

.

मौके पर मौजूद चालकों का कहना है कि एंबुलेंस चलाने के लिए यहां दलालों को रुपए देने पड़ते हैं। दलाल कई दिनों से विनय से पैसों की डिमांड कर रहे थे। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। बुधवार देर रात अपनी एंबुलेंस में बैठा था, इस बीच 2 अपराधी पहुंचे। सीने में गोली मारकर फरार हो गए।

एंबुलेंस से खींचकर बाहर निकाला

टाउन डीएसपी अशोक कुमार कहना है कि मामला रंगदारी और दलाली का लग रहा है। इसी चक्कर में हत्या हुई है। बदमाशों ने विनय को एंबुलेंस से खींचकर बाहर निकाला। पिटाई करने के बाद दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अपराधियों के तलाश में छापेमारी

वहीं, पीरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि बुकिंग को लेकर चालक आपस में भिड़े थे। इस दौरान किसी ने विनय को गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular