पटना में जेपी गंगा पथ से सटे पीएमसीएच के गेट पर रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एंबुलेंस चालक को गोली मार दी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए। मृतक विनय कुमार झारखंड का रहने वाला था।
.
मौके पर मौजूद चालकों का कहना है कि एंबुलेंस चलाने के लिए यहां दलालों को रुपए देने पड़ते हैं। दलाल कई दिनों से विनय से पैसों की डिमांड कर रहे थे। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। बुधवार देर रात अपनी एंबुलेंस में बैठा था, इस बीच 2 अपराधी पहुंचे। सीने में गोली मारकर फरार हो गए।
एंबुलेंस से खींचकर बाहर निकाला
टाउन डीएसपी अशोक कुमार कहना है कि मामला रंगदारी और दलाली का लग रहा है। इसी चक्कर में हत्या हुई है। बदमाशों ने विनय को एंबुलेंस से खींचकर बाहर निकाला। पिटाई करने के बाद दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
अपराधियों के तलाश में छापेमारी
वहीं, पीरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम ने बताया कि बुकिंग को लेकर चालक आपस में भिड़े थे। इस दौरान किसी ने विनय को गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।