Sunday, January 19, 2025
Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधरने पर बैठे पटरी दुकानदार का बेटा बेहोश: प्रशासन की बुलडोजर...

धरने पर बैठे पटरी दुकानदार का बेटा बेहोश: प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई से नाराज दुकानदार, किशोर अस्पताल में भर्ती – Ballia News


बलिया में रोडवेज गांधी नगर ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे पटरी दुकानदारों के धरने में रविवार शाम को एक गंभीर घटना सामने आई। धरने के दौरान 15 वर्षीय पवन कुमार गुप्ता अचानक बेहोश हो गया, जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

.

यह धरना पिछले 11 दिनों से जारी है। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका और जिला प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या जगह आवंटन के उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि वे न तो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे और न ही स्थाई अतिक्रमण किया था।

दुकानदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से उनकी आजीविका छिन गई है और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है और वे न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। फिलहाल बेहोश हुए किशोर का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular