बलिया में रोडवेज गांधी नगर ओवर ब्रिज के नीचे चल रहे पटरी दुकानदारों के धरने में रविवार शाम को एक गंभीर घटना सामने आई। धरने के दौरान 15 वर्षीय पवन कुमार गुप्ता अचानक बेहोश हो गया, जिसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
.
यह धरना पिछले 11 दिनों से जारी है। दुकानदारों का आरोप है कि नगर पालिका और जिला प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना या जगह आवंटन के उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि वे न तो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे और न ही स्थाई अतिक्रमण किया था।
दुकानदारों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से उनकी आजीविका छिन गई है और वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा उनके साथ अन्याय किया जा रहा है और वे न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। फिलहाल बेहोश हुए किशोर का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।