Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरगर्मी से पहले दतिया में पेयजल समस्या का समाधान: जिला और...

गर्मी से पहले दतिया में पेयजल समस्या का समाधान: जिला और विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित, टोल फ्री नंबर जारी – datia News



दतिया में आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसे लेकर जिला और विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

.

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07522-299145 है। यह लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय उपखंड कार्यालय परिसर में बनाया गया है। नागरिक अपनी शिकायतें कंट्रोल रूम में दूरभाष या कार्यरत अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।

इन्हें करें शिकायत

दतिया खंड में सहायक यंत्री आरएन श्रीवास्तव (8989599456), सहायक वर्ग तीन धर्मेन्द्र शर्मा (9009339133) और समयपालक निखिल कुशवाहा (6265446274) नियुक्त किए गए हैं। भांडेर विकासखंड में जनपद पंचायत कार्यालय में उपयंत्री सूरज श्रीवास्तव (6260401230) और समय पालक राजेन्द्र नामदेव (8717887150) कार्यरत हैं।

सेवढा विकासखंड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उपयंत्री आरआर उवाड़े (9630746387) और स्टोर क्लर्क प्रकाश नारायण (9009455732) की नियुक्ति की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular