दतिया में आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसे लेकर जिला और विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
.
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का नंबर 07522-299145 है। यह लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय उपखंड कार्यालय परिसर में बनाया गया है। नागरिक अपनी शिकायतें कंट्रोल रूम में दूरभाष या कार्यरत अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दर्ज करा सकते हैं।
इन्हें करें शिकायत
दतिया खंड में सहायक यंत्री आरएन श्रीवास्तव (8989599456), सहायक वर्ग तीन धर्मेन्द्र शर्मा (9009339133) और समयपालक निखिल कुशवाहा (6265446274) नियुक्त किए गए हैं। भांडेर विकासखंड में जनपद पंचायत कार्यालय में उपयंत्री सूरज श्रीवास्तव (6260401230) और समय पालक राजेन्द्र नामदेव (8717887150) कार्यरत हैं।
सेवढा विकासखंड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उपयंत्री आरआर उवाड़े (9630746387) और स्टोर क्लर्क प्रकाश नारायण (9009455732) की नियुक्ति की गई है।