बिहार के नवादा के मेसकौर गांव से बुधवार को भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। एक दर्जन से अधिक पुंज जलकर राख हो गए हैं। आगजनी की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
.
आग की चपेट में आए दर्जन पुंज
किसान राजेंद्र प्रसाद के अनुसार, एक पुंज में अचानक आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते करीब एक दर्जन पुंज आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पानी की कमी की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है।
मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी
अग्निशमन विभाग को सूचना देने के एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्थानीय लोग आग बुझाने में पूरी तरह असहाय नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगर तेज हवाएं चलीं तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है। फिलहाल, स्थानीय लोग आग को फैलने से रोकने और बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।