Homeबिहारबिहार के नवादा में भीषण आग से दहशत: मेसकौर गांव में...

बिहार के नवादा में भीषण आग से दहशत: मेसकौर गांव में एक दर्जन पुंज जलकर राख, पानी की किल्लत से आग पर काबू पाना हुआ मुश्किल – Nawada News



बिहार के नवादा के मेसकौर गांव से बुधवार को भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। एक दर्जन से अधिक पुंज जलकर राख हो गए हैं। आगजनी की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

.

आग की चपेट में आए दर्जन पुंज

किसान राजेंद्र प्रसाद के अनुसार, एक पुंज में अचानक आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते करीब एक दर्जन पुंज आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन पानी की कमी की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है।

मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी

अग्निशमन विभाग को सूचना देने के एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। स्थानीय लोग आग बुझाने में पूरी तरह असहाय नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगर तेज हवाएं चलीं तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है। फिलहाल, स्थानीय लोग आग को फैलने से रोकने और बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version