Saturday, March 29, 2025
Saturday, March 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीजीआई में मरीज का बैग ऑटो में छूटा: 8000 रुपए की...

पीजीआई में मरीज का बैग ऑटो में छूटा: 8000 रुपए की दवाइयों से भरा बैग TSI और ऑटो चालक ने ढूंढकर लौटाया – Lucknow News


लखनऊ28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में एक ईमानदारी की मिसाल सामने आई है। बलिया के रहने वाले संतोष कुमार अपने भाई के इलाज के लिए पीजीआई से दवाइयां लेकर ऑटो में बैठे। लेकिन जल्दबाजी में उनका बैग ऑटो में ही छूट गया।

बैग में करीब 8000 रुपए की दवाइयां और कपड़े थे। ऑटो चालक सुधाकर, जो अंबेडकर नगर के पकरौली के रहने वाले हैं, ने बैग देखा। उन्होंने तुरंत पीजीआई गेट पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) पंकज कुमार को इसकी जानकारी दी।

TSI पंकज कुमार ने बैग की जांच की। उसमें पीजीआई का एक बिल मिला जिस पर केस नंबर लिखा था। वे तुरंत पीजीआई अस्पताल गए और केस नंबर की मदद से मरीज का नाम और फोन नंबर पता किया। फिर उन्होंने संतोष कुमार को फोन कर पीजीआई गेट पर बुलाया।

संतोष कुमार को जब उनका बैग वापस मिला तो वे बहुत खुश हुए। उन्होंने TSI पंकज कुमार और ऑटो चालक सुधाकर का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वे अपने भाई का इलाज करवा रहे हैं और इस मुश्किल समय में सामान मिलने से बहुत राहत मिली।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular