Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeराज्य-शहरशिवपुरी में सैकड़ों बीघे खेतों में लगी आग: नरवाई और गेहूं...

शिवपुरी में सैकड़ों बीघे खेतों में लगी आग: नरवाई और गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों ने खेत जोतकर बचाई फसल – Shivpuri News


शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के पिपरौदा और साखनौर गांव के बीच शुक्रवार शाम को खेतों में भीषण आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप लिया कि सैकड़ों बीघा में फैली नरवाई और खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जब लपटें गांव की सीमाओं तक पहुंचने लगीं, तब पिपरौदा, साखनौर और रिजौदा गांव के ग्रामीण अपने-अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टरों और अन्य संसाधनों से भरपूर प्रयास किए।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों से खेत जोतकर आग की गति को रोकने की कोशिश की। एक किसान ने अपनी खड़ी गेहूं की फसल को बचाने के लिए जलते खेत में हार्वेस्टर चलाकर फसल की कटाई करवाई, जिससे कुछ मात्रा में उसकी फसल बच सकी।

सैकड़ों बीघा में फैल गई आग।

फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची

आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई, लेकिन वह पहले से बिजरौनी गांव में लगी आग को बुझाने में व्यस्त थी। बिजरौनी में भोलू यादव के भूसे के टाल में आग लग गई थी, जिससे क्विंटलों भूसा जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के बिजरौनी में व्यस्त होने के कारण साखनौर और पिपरौदा में आग बुझाने में देरी हुई, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

एक किसान का ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

इस हादसे में एक किसान का ट्रैक्टर आग बुझाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्रशासन मौके पर, नुकसान का आकलन शुरू

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने किसानों को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन फसल का रकबा सैकड़ों बीघा में बताया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular