शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के पिपरौदा और साखनौर गांव के बीच शुक्रवार शाम को खेतों में भीषण आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप लिया कि सैकड़ों बीघा में फैली नरवाई और खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जब लपटें गांव की सीमाओं तक पहुंचने लगीं, तब पिपरौदा, साखनौर और रिजौदा गांव के ग्रामीण अपने-अपने खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टरों और अन्य संसाधनों से भरपूर प्रयास किए।
ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों से खेत जोतकर आग की गति को रोकने की कोशिश की। एक किसान ने अपनी खड़ी गेहूं की फसल को बचाने के लिए जलते खेत में हार्वेस्टर चलाकर फसल की कटाई करवाई, जिससे कुछ मात्रा में उसकी फसल बच सकी।
सैकड़ों बीघा में फैल गई आग।
फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची
आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर रवाना हुई, लेकिन वह पहले से बिजरौनी गांव में लगी आग को बुझाने में व्यस्त थी। बिजरौनी में भोलू यादव के भूसे के टाल में आग लग गई थी, जिससे क्विंटलों भूसा जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड के बिजरौनी में व्यस्त होने के कारण साखनौर और पिपरौदा में आग बुझाने में देरी हुई, जिससे नुकसान और बढ़ गया।
एक किसान का ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
इस हादसे में एक किसान का ट्रैक्टर आग बुझाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रशासन मौके पर, नुकसान का आकलन शुरू
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है और राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने किसानों को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन फसल का रकबा सैकड़ों बीघा में बताया जा रहा है।