Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशजमडार नदी में डूबा 17 वर्षीय किशोर: एसडीआरएफ टीम नदी के...

जमडार नदी में डूबा 17 वर्षीय किशोर: एसडीआरएफ टीम नदी के कुंड में कर रही तलाश, बहन के साथ दर्शन करने आया था शिव धाम कुंडेश्वर – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के शिव धाम कुंडेश्वर स्थित जमडार नदी में सोमवार सुबह 17 वर्षीय किशोर के नदी में डूबने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। नाव की मदद से नदी के कुंड में उसकी तलाश की जा रही है। प

.

खिरिया चौकी प्रभारी बीएस परस्ते ने बताया कि आज सुबह करीब 8 नदी के कुंड में किशोर के डूबने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गया। इस दौरान उसके परिजन मौके पर आ गए।

पूछताछ में पता चला है कि शहर के पुरानी टिहरी वार्ड नंबर 2 निवासी 17 वर्षीय राज पिता रामू रैकवार आज सुबह अपनी बहन के साथ कुंडेश्वर दर्शन करने आया था। बहन को बिना बताए वह नदी में नहाने चला गया। तेज बहाव के कारण राज कुंड में चला गया और गहरे पानी में डूब गया।

जैसे ही उसकी बहन को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही खिरिया चौकी पुलिस के साथ कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर कुंड में किशोर की तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका अब तक पता नहीं चला है।

राज की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular