टीकमगढ़ के शिव धाम कुंडेश्वर स्थित जमडार नदी में सोमवार सुबह 17 वर्षीय किशोर के नदी में डूबने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। नाव की मदद से नदी के कुंड में उसकी तलाश की जा रही है। प
.
खिरिया चौकी प्रभारी बीएस परस्ते ने बताया कि आज सुबह करीब 8 नदी के कुंड में किशोर के डूबने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर गहरे पानी में जाकर डूब गया। इस दौरान उसके परिजन मौके पर आ गए।
पूछताछ में पता चला है कि शहर के पुरानी टिहरी वार्ड नंबर 2 निवासी 17 वर्षीय राज पिता रामू रैकवार आज सुबह अपनी बहन के साथ कुंडेश्वर दर्शन करने आया था। बहन को बिना बताए वह नदी में नहाने चला गया। तेज बहाव के कारण राज कुंड में चला गया और गहरे पानी में डूब गया।
जैसे ही उसकी बहन को इस बारे में जानकारी लगी तो उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही खिरिया चौकी पुलिस के साथ कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर कुंड में किशोर की तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका अब तक पता नहीं चला है।
राज की तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम