गुरुवार और शुक्रवार को निगम ने 110 वीसीआर भरकर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
धौलपुर के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता (एसई) विवेक शर्मा के नेतृत्व में विद्युत निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार और शुक्रवार को निगम ने 110 वीसीआर भरकर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही 300 अवैध जंपर काटकर बिजली चोरी को रोका
.
इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। कई लोग विजिलेंस टीम की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही जंपर हटाते दिखे। कार्रवाई सुबह से शाम तक जारी रही। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बिजली खपत करने वालों पर डिस्कॉम की नजर थी। विभाग ने 30 लोगों को एयर कंडीशनर का अवैध उपयोग करते हुए पकड़ा। इसके अलावा 5 लोगों को घरेलू उपयोग के लिए आटा चक्की चलाते और 25 लोगों को अवैध हीटर चलाते हुए पकड़ा गया। कार्यवाहक एसई विवेक शर्मा ने स्वयं ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर 12 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।
शर्मा ने बताया कि सतर्कता कार्रवाई से ट्रांसफॉर्मर पर लोड कम होगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के कारण ट्रांसफॉर्मर जलने से इमानदार उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और डिस्कॉम को आर्थिक नुकसान होता है। यह कार्रवाई धौलपुर शहर, राजाखेड़ा, धौलपुर ग्रामीण, बाड़ी, सैपऊ, बसेड़ी और सरमथुरा उपखंड में की गई। निगम ने चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर जुर्माना राशि नहीं भरने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही ग्रामीणों को बिजली चोरी न करने की सलाह दी गई है। निगम का कहना है कि इमानदार उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसलिए बिजली चोरों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।